@रायपुर//सीएनबी लाइव।।
रायपुर - साहू समाज हर वर्ष पापमोचनी एकादशी के दिन अपने आराध्य माता कर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाते हैं छत्तीसगढ़ में यह आयोजन पूरे महीने भर चलता है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते छत्तीसगढ़ सरकार के गाइडलाइन के तहत साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी द्वारा मंचीय आयोजन को रद्द कर दिया गया है। प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू ने सात अप्रैल कर्मा जयंती पाप मोचनी एकादशी के शुभ अवसर पर सभी स्वजातीय बन्धुओ को अपने-अपने घरों में रंगोली बनाकर 5 दिये जलाये की अपील की श्री साहू ने कोरोना महामारी को देखते हुये अपने-अपने घरों में रहकर माता कर्मा का पूजा अर्चना कर शांति पूर्ण रूप से कर्मा जयंती मनाने की अपील की।