@ नांदगांव// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
नांदगांव ब्लड बैंक के स्टॉप काउन्सलर मोहित कुमार साहू ने एसडीपी प्लाज्मा रक्तदान किया
जब दूसरों के खून से बचती है अपनों की जान,
तब पता चलता है क्या होता है रक्तदान।
रक्तदान बनेगा जन अभियान!! करके देखो अच्छा लगता है।
नांदगांव ब्लड बैंक काउंसलर अर्जेंट केस में ऑन ड्यूटी टाइम में काम करते आशिर्वाद ब्लड बैंक भिलाई में जाकर रक्त दान कर मानवता का परिचय दिया कोरोना संक्रमण के इस दौर मे मोहित साहू का14वां बार रक्त दान और प्रथम बार प्लाज्मा एसडीपी डोनेट आशीर्वाद ब्लड बैंक में किया जो कोरोना से पीड़ित मरीज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में एडमिट है।अमूल्य रक्तदान आशीर्वाद ब्लड बैंक में रक्तदान जैसे साहसिक कार्य किया रक्त मित्र फनेद्र जैन ब्लड बैंक स्टॉप सूरज साहू टेक्नीशियन नरोत्तम साहू, सोनू देवांगन आशिर्वाद ब्लड बैंक के संस्थापक विकाश जयशवाल उपस्थिति थे।