@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. साथ ही कूटरचना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक प्रचार किया जा रहा है. इसी के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सरकार के खिलाफ अपने-अपने घरों के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता शामिल थे. इसी बीच रमन सिंह अपने हाथ में सरकार के खिलाफ तख्ती रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
मौदहापारा थाने में शिकायत :
इस बीच रमन सिंह ने तख्ती में स्लोगन लिखा था कि ‘कोरोना से लड़ने में सरकार पूरी फेल है, अपने प्राण खुद बचाओ न बाबा है, न बघेल है‘. इसी को कुछ शातिरों ने एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. उसमें शातिरों ने लिखा है कि ‘कोरोना से लड़ने में हमारी मोदी सरकार फेल है’. इसी को लेकर बीजेपी नेता मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं।