प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस महामारी से निपटने मे पूरी तरह विफल हो चुकी है लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मौत के आंकड़े अब डराने लगे है; एक ओर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट मे यह सरकार फिसड्डी साबित हो रही है तो वही दूसरी ओर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण अस्पताल मे बिस्तर और ऑक्सीजन, जांच किट की कमी, जरूरी दवाओं की कमी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसी ही अनेकों राज्य सरकार की विफलता को जनता के बीच ले जानें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भर के कार्यकर्ता दिनाँक 24 अप्रैल 2021 को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हाथों में तख्ती लेकर अपने घरों के दरवाजे पर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी मंडल कुसमी में मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल जी के नेतृत्व में मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के द्वारा विभिन्न बूथों में बूथ अध्यक्षों के द्वारा विभिन्न शक्ति केंद्रों में शक्ति केंद्र प्रभारियों के द्वारा एवम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की विफलताओं के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया।