जनपद पंचायत सदस्य (BJP) आम सभा में गाली -गलौज कर तुमको तो देख लूंगा ऐसे अपशब्दों का प्रयोग... क्या कहा पीड़ित व्यक्ति पढ़िए खबर में विस्तार से...-

जनपद पंचायत सदस्य (BJP) आम सभा में गाली -गलौज कर तुमको तो देख लूंगा ऐसे अपशब्दों का प्रयोग... क्या कहा पीड़ित व्यक्ति पढ़िए खबर में विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ धमतरी// सीएनबी लाइव न्यूज़ ।।
 फर्ज़ी रेत  रायल्टी की बात को   सीएनबी न्यूज़ पोर्टल   में देने पर ग्रामीणों ने लालजी टोडर को गांव के  हिस्सेदारी से अलग कर दिया।
 जनपद पंचायत मगरलोड ग्राम पंचायत- परसट्ठी के आश्रित गाँव   नाहरड़ीह में   विगत एक माह से  रेत खदान चालू है,जिसमें ग्राम पंचायत नारी की रेत  रायल्टी नाहरड़ीह  खदान में अवैध तरीके से चलाई जा रही थी जिसकी खबर ग्रामीणों को होने पर दिनांक 9-4- 2021दिन शुक्रवार  को ग्रामीण बैठक हुआ जिसमें ठेकेदार एवं ग्रामीण लोगों के बीच विवाद एवं निराकरण हुआ । जिस निराकरण में ठेकेदार पक्ष के लोग  फर्जी रेत रायल्टी  की बात को स्वीकार किया है। 
सरकार फर्जी रायाल्टी वा रेत में हो रहे धांधली के खिलाफ शक्त कार्यवाही कर रही है।
यह खबर सीएनबी लाइव न्यूज़ पोर्टल में चला न्यूज़ खबर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। 
जबकि उस न्यूज़ पोर्टल में किंसी भी व्यक्ति विशेष का नाम या पद इंगित नहीं किये उसके बावजूद भी 
इस बात को लेकर ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत निषाद ने यह सारी बात न्यूज़ पोर्टल में क्यों दिया कह कर।
 लालजी टोडर के खिलाफ ग्रामीण बैठक बुलवाया।
जो  बैठक किया वह  कोविड-19 धारा 144 का उल्लंघन है। कोरोना  महावारी एवं कोरोना  काल के चलते हैं यशवंत निषाद ने भारी संख्या में 70 से 80 लोगो के बीच बिना मास्क एवं सेनिटाइज़र के, ग्रामीणों के बीच रात्रिकालीन शाम 6 बजे के बाद 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ नही रहा सकता है धारा 144 का घोर उल्लंघन करते हुए लालजी टोडर को व्यक्ति विशेष उनके खिलाफ ग्रामीण अध्यक्ष व भाजपा जनपद सदस्य डगेश्वर सोनकर ने  बैठक करवाया जिसमें, लालजी टोडर को बुलाया गया। वह कोविड-19 का नियम का पालन करते हुए बैठक में ना जाने की बात किया। जिस बात  पर ग्रामीणों ने 10 से 12 की संख्या में लालजी टोडर  के घर बैठक में बुलवाने के लिए भेज दिया।। रात्रि कालीन  ग्रामीण  बैठक में 9:30,बजे  उपस्थित हुआ समय  11 बजे ग्रामीण बैठक में आते ही शराब के नशे में धुत भाजपा नेता वह जनपद सदस्य डगेश्वर सोनकर ने अपने पद का पावर दिखाते हुए लालजी टोडर को ग्रामीण बैठक में ग्रामीण लोगों के सामने जबरदस्ती मां बहन की गाली गलौज देकर देख लूंगा निपटा दूंगा गरीब होने के कारण नीचा दिखाने की कोशिश किया और  एवं अश्लील जाति गत  गाली गलौज किया और  केशव सोनकर ने  धक्का-मुक्की कर मारने की धमकी देने की बात कही।
इसकी जानकारी लालजी टोडर ने दूसरे दिन सुबह करेली बड़ी चौकी में जाकर शिकायत दर्ज किए और उप  पुलिस अधिक्षक अनुसूचित जाति  कार्यालय जिला धमतरी में किया।
To Top