@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
Covid-19 के नियमों का उड़ाया जा रहा है धज्जियां जी हां यह पूरा मामला बलरामपुर जिला के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत ग्राम सरना का है जहां टीडीएस भवन का निर्माण कराया जा रहा है बिना मास्क बिना सैनिटाइजर का कार्य कराया जा रहा है और आपको बता दें कि लॉकडाउन का धज्जियां उड़ाया जा रहा है जिसमे नाबालिक 12 से 15 वर्ष के बच्चे व लड़कियों से कराया जा रहा है कार्य और वही सरना के निवासी वरिष्ठ नगरीको के नेतृत्व में कार्य कराया जा रहा है। सरकार दूसरी ओर बाल श्रम पर रोक लगाती है वहीं दूसरी ओर बलरामपुर जिले में बच्चों से करवा जा रही हैं काम पता नहीं संविधान में नाम मात्र ही लिखे हैं कि उसका कहीं पर पालन भी किया जाता है। बलरामपुर जिले के सारना गांव की मामला है।