Balrampur : सरना एरिकेसन बांध (घाघर पथरा बांध) अतिक्रमण की चपेट में... शासन-प्रशासन की कोई कार्यवाही नहीं..-

Balrampur : सरना एरिकेसन बांध (घाघर पथरा बांध) अतिक्रमण की चपेट में... शासन-प्रशासन की कोई कार्यवाही नहीं..-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बलरामपुर// कमल चंद साहू।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर जिला अंतर्गत सरना ग्राम पंचायत में स्थित जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित एरिकेसन सिंचाई बांध गर्मी का मौसम आते ही अतिक्रमण का शिकार होते जा रहा है। जिस समय बांध का काम पूरा होकर सिंचाई हेतु नहर दिया गया था। उस समय क्षेत्रफल काफी विशाल था। व्यापक स्तर पर सिंचाई होता था। वर्तमान समय दूरदराज का नाहर नष्ट कर दिया गया है। सिंचाई का क्षेत्रफल बहुत सिमट गया है।
गर्मी आते ही बांध के ऊपर जेसीबी लगाकर मिट्टी खुदाई कर मेढ़ बनाया जा रहा है। जिससे लगातार पानी का क्षेत्रफल कम होते जा रहा है। मिट्टी कटाव पर तत्काल लगाम लगना आवश्यक है। नहीं तो एक दिन ऐसा आएगा कि मवेशियों को भी पानी के लिए लाले पड़ पड़ सकता है।

सरकार पानी इकट्ठा करने के लिए गांव-गांव में डैम एवं पानी रुकने का साधन बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर उस डैम पानी रोकने की जगह का अति दोहन करके जगह अपनाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता देना चाहते हैं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सरना गांव की मामला है जहां पर सिंचाई के लिए एरीकेशन सिंचाई बांध बनाया गया है वहीं दूसरी ओर उस बांध का वहां के ग्रामीण अपने कब्जे में करने के लिए उनको जेसीबी और ट्रैक्टर से ले जाकर उनका खुदाई कर रहे हैं।
देखिए फोटो में
शासन भी है कमजोर ऐसे सरकारी जगह का कब्जा करने वालों के लिए सरकार भी रह जाते हैं नमी बलरामपुर जिले के सरना ग्राम कि मामला को अगर सरकार नजर नहीं डालते तो बांध निश्चित रूप से समाप्ति के कगार में आ सकता हैं।
एक और सरकार लंबे-लंबे लागतों से पानी संरक्षण के लिए बांध एरिकेशन एवं बड़े बड़े डैम का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन लोग की समझ के कारण उस बांध का अतिक्रमण करते जा रहा है।
बलरामपुर जिले के अधिकारी एवं सिंचाई विभाग कलेक्टर को उस अतिक्रमण का उचित जांच एवं कार्यवाही किया जाना चाहिए।
इस कार्य करते समय हमारे सीएनबी लाइव न्यूज़ संवाददाता कमल चंद साहू ने बताया की बांध की जगह पहले और विस्तृत था। धीरे-धीरे करते बांध की एरिया और कम होता चला जा रहा है ना यहां तो शासन की ध्यान है, ना तो सिंचाई विभाग सब विभाग सुना पड़ गया है और गांव वाले इसका अतिक्रमण करता जा रहा है।

To Top