Balod : स्वयंसेविका दे रहीं कोरोना काल मे अपनी सेवा...-

Balod : स्वयंसेविका दे रहीं कोरोना काल मे अपनी सेवा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत डॉ. लीना  साहू जिला संगठक जिला बालोद रा.से.यो. के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक कन्या शाला डौंडी, छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अधिकारी  मिथिला सिंघारे एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कचांदुर जिला बालोद कार्यक्रम अधिकारी रोशनी साहू  के नेतृत्व में रा.से.यो. स्वयंसेविकाओं  द्वारा कोविड वैक्सीन सेन्टर पर टीका लगाने वाली महिलाओं का फीवर चैकअप स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ सहयोग,  जरूरतमंदो के लिए मास्क बनाने का कार्य किया गया एवं घर घर जा कर टीका लगाने व टीकाकरण लगवाने दीवार लेखन जागरूकता संदेश एवं टीकाकरण जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान के बालोद जिला के प्रभारी डॉ नज़मा बेग़म (प्रचार्य&कार्यक्रम अधिकारी) व वरिष्ठ स्वयंसेवक कौशल गजेंद्र ,स्वयंसेविका कु.चंचल, यमनी, वुल्पी ,नूतन  सहयोग दे रही है।
To Top