@ बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
कोराना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कर हम कोरोना को मात दे सकते हैं । प्रदेश में कोरोना भयानक रुप ले लिया है । कोरोना की दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर मौतों से लोगों में दहशत की स्थिति निर्मित हुई है, इस संकट की घड़ी में हम सभी को संयम बरतने की जरूरत है । ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम ने कहा कि संकट की घड़ी में संयम बरतने के साथ-साथ सकारात्मक सोच जरूरी है उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों को सकारात्मक सोच के माध्यम से डर के माहौल से बाहर निकाला जा सकता है वही परिवार के सदस्यों को कोरोना संक्रमित लोगों से फोन पर निरंतर संपर्क में रहने के साथ उन्हें ढाढस दिलाएं कि इस संकट की घड़ी में परिवार का हर सदस्य उनके साथ खड़ा है। उन्होंने आगे बताया कि 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन करवाने और कोरोना के लक्षण लगने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने की अपील प्रदेश की जनता से की है। प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा में जाकर कोविड-19 का टीका लगवाया । कोरोना के लक्षण दिखने पर मेडिकल से दवाइयां लेने की बजाए तुरंत कोरोना टेस्ट कराएं ।उन्होंने आगे कहा कि घर पर परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा व ध्यान रखें ।किसी भी प्रकार की बीमारी का लक्षण लगने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवा कर दवाइयां ले ।सर्दी खांसी सहित किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर मेडिकल से दवाई लेने की बजाए तुरंत करुणा टेस्ट कराएं ताकि समय पर उपचार शुरू होने के साथ परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित होने से बचे । समय पर जांच व इलाज से ही कोरोना को हराने में सफलता मिल सकती है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में किसी तरह के बीपी, शुगर किडनी , टीबी, एड्स जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं उन को सतर्क रहने की आवश्यकता है स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर ही कोरोना संकट से उभर सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर के साथ-साथ 2 गज की दूरी और टीका भी जरूरी है।