आज़ाद सेवा संघ (ASS) जिलाध्यक्ष की सराहनीय पहल... दूसरे जिलों के निवासियों को उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री...

आज़ाद सेवा संघ (ASS) जिलाध्यक्ष की सराहनीय पहल... दूसरे जिलों के निवासियों को उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री...

@सूरजपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
इस समय पूरे देश मे कॅरोना महामारी ने विकराल रूप  धारण  कर लिया है जिससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नही है विशेष कर इस महामारी ने गरीबो का निवाला छीन लिया है गरीब जो रोज कमाते है और जीविका चलाते है उनके सामने घोर संकट आ गया है, इस महामारी में गरीबो एवम असहायों को खाने की सामाग्री पहुच सके इसके लिए आजाद सेवा संघ सूरज पुर केकार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तम यादव एवम उपाध्यक्ष मनोज सिंह अपने सहयोगियों के साथ घर घर पहुचाने का प्रयाश कर रहे हैं, जो एक सराहनीय पहल है।

उन्हों ने हमारे संवाददाता को बताया कि जो भी जरूरत मंद होगा यह सूचना हमे किसी के द्वारा प्राप्त होगी तो हमारी टीम घर जा कर खाने की सामग्री  पहुचाने का कार्य करेगी  उनके इस कार्यो की क्षेत्र में  काफी चर्चा हो रही है और लोग प्रशंशा कर रहे हैऔर सहयोग का आस्वासन भी दे रहे है जिससे इनका मनोबल बढ़ता रहे।
To Top