छत्तीसगढ़: 5 दिन के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह: कोरोना से हाहाकार… कोरोना ने तबाह किया डॉक्टर का परिवार…

छत्तीसगढ़: 5 दिन के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह: कोरोना से हाहाकार… कोरोना ने तबाह किया डॉक्टर का परिवार…

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।

बालोद  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर बनी हुई है। रोजाना बढ़ते नए केस और कोरोना से मौतों के आंकड़े चिंताजनक है। बालोद में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। खप्परवाड़ा में 5 दिनों के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया।

जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खप्परवाड़ा में एक ही परिवार के 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मौत का ये सिलसिला 5 दिनों तक चला है। एक के बाद एक परिवार में माता-पिता और बेटे की मौत ने गांव को दहला दिया है।

मृतकों में पिता डॉ कौशल देशमुख प्राथमिक.स्वा. केंद्र सिरसिदा में फार्मसिफ्ट ग्रेड,02में पदस्थ थे, वे 60 वर्ष के थे । तो वहीं उनकी पत्नी पत्नी सावित्री देशमुख उनकी उम्र 56 वर्ष की थी । डॉक्टर के पुत्र डॉ. सुनील देशमुख खप्परवाड़ा उम्र 36 वर्ष था। एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से पूरा गांव सहमा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से 10 अप्रैल को पति- पत्नी और उनके बेटे की 13 अप्रैल को मौत हुई है।


छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 15 हजार 121 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 156 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है।

बालोद जिले में कल 244 कोरोना मरीज सामने आए थे। कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। जिले में अब तक 115 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 13 हजार 626 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि जिले में 2 हजार 749 सक्रिय मरीज है।

To Top