नगर में आयोजित माता राजमोहनी भवन में टचवुड इवेंट के तत्वाधान में दिनांक 16/03/2021 को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें पूरे प्रदेश से 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें से प्रथम स्थान पर ऐश्वर्या गुप्ता, प्रथम रन अप पर शालिनी सिंह श्याम व द्वितीय रन अप पर रिया यदुवंशी रही।
ऐश्वर्या के पिता राजीव गुप्ता ने यह बताया की मेरी बेटी बचपन से ही प्रतिभाशाली है व फैशन में भी ये काफ़ी रूचि रखती है, मैं उसकी इस कामयाबी से काफ़ी प्रसन्न हूँ। वहीं रन अप की दौड़ में रही प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के घर में भी काफ़ी उत्साह एवं खुशियाँ देखनें को मिली।