विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज की होनहार छात्रा होगी पुरस्कृत... आगामी 15 अगस्त को प्राचार्य डॉ•आर.एन. खरे करेंगे पुरस्कृत...

विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज की होनहार छात्रा होगी पुरस्कृत... आगामी 15 अगस्त को प्राचार्य डॉ•आर.एन. खरे करेंगे पुरस्कृत...


@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर एन खरे द्वारा अपनी संस्थान में अध्ययनरत छात्रों के हित में अक्सर छात्रहितैषी कार्य किये जाते हैं, इसी कड़ी में आज कॉलेज की सिविल संकाय में अध्ययनरत होनहार छात्रा सोनाली यदुवंशी (रिया) के द्वारा फैशन एवं मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने परिवार के साथ ही साथ विश्वविद्यालय परिवार को भी गौरान्वित किया है। जिसके बाद कॉलेज प्राचार्य के द्वारा इस होनहार छात्रा को आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत करनें का फैसला लिया है, इस मौके पर उन्होंने कहा की  - "विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सिर्फ पढ़ाई ही नहीं अव्वल नहीं रहते हैं उनमें कई अन्य अदभुत प्रतिभाएं भी हैं, अपनी संस्था में अध्ययन कर रहे छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतू मैं सदैव आगे रहूंगा साथ ही मैं इस छात्रा को अपनी तरफ से आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत करते हुए  5000 रु/- की राशि अपनी ओर से प्रदान करूंगा।"

इस मामले में प्रतिभाशाली छात्रा सोनाली यदुवंशी (रिया) से बात करनें पर उन्होंने कहा की - "प्रिंसिपल सर और सभी का प्यार और आशीर्वाद हमेशा ऐसे ही बने रहे, मेरी यही कोशिश रहेगी की अपने विश्वविद्यालय का नाम मैं हमेशा रौशन करूं, मेरे लिए प्रिंसिपल सर ने जो फैसला लिया है मैं उसके लिए आभारी हूँ।"
To Top