दूधिचुआ खदान में हुआ आज बड़ा हादसा एक वॉल्वो ड्राइवर की हुई मौके पर मौत
सिंगरौली – NCL की दुद्धिचुआ कोयला खदान में BGR कंपनी की लापरवाही से बड़ा हादसा, वॉल्वो डम्फर पलटा, पायलेट की मौके पर मौत, कंपनी को भी हुआ बड़ा नुकसान, मौके पर भारी संख्या में पुलिस और NCL सिक्योरटी मौजूद।
सिंगरौली जिले में संचालित नार्दन कोलफील्ड NCL की दूधिचुआ कोयला खदान में आज फिर एक बड़ा हादसा पेश आया जहां पर वोल्वो डंपर पलट जाने की वजह से ऑपरेटर श्रीनाथ केवट की मौके पर मौत हो गई मौत के बाद साथी कर्मचारियों ने खदान के अंदर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया है आखिर मौत के कौन है जिम्मेदार