ग्राम पंचायत पटकुरा में बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल 31लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव....

ग्राम पंचायत पटकुरा में बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल 31लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव....

@लखनपुर//सत्यम साहू।।
वनांचल ग्राम पंचायत पटकुरा मैं कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है पूरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है अभी तक यहां 35 लोग कोरोना से संक्रमित है लखनपुर विकासखंड के वनांचल ग्राम पटकूरा Covid-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से जुझ रहा है लगभग 15 दिन पूर्व ग्राम के रामदुलार यादव पिता देवनंदन यादव उम्र लगभग 60 वर्ष की तबीयत खराब होने के कारण उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने सुधार नहीं होना बताया फिर उनके परिजनों द्वारा घर लाया गया जिसके 2 दिन बाद रामदुलार यादव की मृत्यु हो गई और उनके दाह संस्कार में उनके परिजन आसपास के ग्रामीण जन शामिल हुए।

उससे पहले कॉविड 19 का टेस्ट किया गया जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसके बाद जितने लोग उनके दाह संस्कार में शामिल हुए थे और संपर्क में आए थे उन सभी की तबियत अचानक बिगड़ने लगी जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच द्वारा सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई उसके बाद 130 लोगों का आरटी पीसीआर से सैंपल लिया गया जिसमें अभी तक आधे लोगों की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें 31 लोग  संक्रमित पाए गए हैं।
To Top