इस जिला जेल में निकले एक साथ 21 कैदी कोरोना संक्रमित, अन्य कैदी और कर्मचारियों में दशहत...

इस जिला जेल में निकले एक साथ 21 कैदी कोरोना संक्रमित, अन्य कैदी और कर्मचारियों में दशहत...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच जशपुर जिला जेल में आज एक साथ 21 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जेल में बुधवार को एक कैदी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। 

जिसके बाद आज जेल के 46 कैदियों के कोरोना सैंपल लिया गया. जिसमें से 21 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कलेक्टर महादेव कावरे ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि कल प्रदेश में 15,563 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी, वहीं 14,263 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
To Top