पीयूष साहू बनें छात्र युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी... सत्र 2020 से हैं सक्रिय...

पीयूष साहू बनें छात्र युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी... सत्र 2020 से हैं सक्रिय...

@बालोद//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
समाज के प्रति रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक नागेश यदु एवं संगठन लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन एवं प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल विभाग प्रमुख अगेश्वर वर्मा की दिशा निर्देश में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। पीयूष कुमार साहू को छात्र युवा मंच का प्रदेश मीडिया प्रभारी पद के लिए नियुक्त किया गया। 

पीयूष कुमार साहू ने बताया की सत्र 2020 मैं पर छात्र युवा मंच संगठन में सदस्य बने फिर उन्हें बालोद जिला का जिला मंत्री के रूप में कार्यकारिणी में पद दिया गया।

छात्र युवा मंच के बारे में पीयूष कुमार ने क्या कहा :

छात्र युवा मंच एक ऐसा संगठन है जो कि छात्रों से प्रारंभ होकर युवाओं तक पहुंच कर एक मंच प्रदान करना छात्र युवा मंच कहलाता है। छात्र युवा मंच में बिना राजनीति के लोगों की सहायता एवं उनकी हर एक संभव मदद करना छात्र युवा मंच का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही छात्र युवा मंच का प्रारंभ रक्तदान बनेगा जन अभियान से आज तक छात्र युवा मंच के द्वारा 42 प्रकार की अभियान चलाए जा रहे हैं, इसमें से प्रमुख अभियान है -

1.रक्तदान बनेगा जन अभियान
2. निशुल्क शिक्षा अभियान
3. चिड़िया सुरक्षा अभियान...

इसी तरह 42 प्रकार के अभियान छात्र युवा मंच द्वारा चलाया जा रहा है।

छात्र युवा मंच का उद्देश्य :

छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी अपना संगठन स्थापित कर चुके हैं। मध्य प्रदेश ,उत्तरप्रदेश, बिहार इत्यादि राज्यों में छात्र युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य बनाए गए हैं। छात्र युवा मंच का प्रमुख उद्देश्य है बिना स्वार्थ कीये लोगों की सेवा करना छात्र युवा मंच का परम कर्तव्य है। अगर छत्तीसगढ़ में देखी जाए तो रक्तदान के क्षेत्र में तो छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर है। अगर छत्तीसगढ़ में कहीं रक्त की जरूरत पड़े तो छात्र युवा मंच हमेशा तत्पर एवं अग्रणी रहते हैं। इस तरह पीयूष साहू पूर्व में बालोद जिला मंत्री रहे, उनके कार्यकाल में कार्यक्रम संचालित किया गया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के जब न्यू रखा गया तो बालोद जिला स्थित पाटेश्वर धाम में दीप एवं पौधारोपण करके अयोध्या राम जन्म भूमि का स्वागत किया। 

इस तरह से बालोद जिला में अनेक प्रकार के रक्तदान एवं अनेक प्रकार के कार्य किया गया। इस तरह निस्वार्थ कार्य को देखते हुए संगठन ने 2021 में प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यों में पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु, लिकेश्वर सिन्हा, चंद्रशेखर तिवारी, कृष्णकांत साहू, चंद्रभान जंघेल, विनोद टंडन, लोकेश साहू, रूपेश साहू, सोहन साहू, यशवंत टंडन, छात्र युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शुभकामनाएं दिए।
To Top