@बीजापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. करीब तीन से चार घंटे चली मुठभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है, 12 अन्य घायल हैं. जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सिंगरेल और पुर्णिया के बीच के इलाके में मुठभेड़ हुई है. इस दौरान कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. इसी बीच घायल जवानों के रेस्क्यू के लिए दो एमआई 17 हेलिकॉप्टर बीजापुर भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि मौके पर 200 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे।
डीजीपी डीएम अवस्थी से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक कोबरा बटालियन का जवान, दो बस्तरिया बटालियन के जवान और दो डीआरजी के जवान शहीद हुए हैं. वहीं कई माओवादियों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है और एक के शव को पुलिस ने जप्त कर लिया है. पुलिस ने जिस शव को जप्त किया है वो एक महिला माओवादी का है।
डीआईजी नक्सल ओपी पाल ने जानकारी दी कि 2 अप्रैल की रात को जवान ऑपरेशन के लिए निकले थे. इस दौरान बीजापुर और सुकमा से सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोरबा के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मीनपा से 483 और नारसापुरम से 420 जवान इस ऑपरेशन में थे. इसके साथ ही एमआई 17 हेलिकॉप्टर और बीजापुर रवाना किए जा रहे हैं ताकि घायल जवानों का रेस्क्यू हो सके. साथ ही असला बारूद समेत अन्य जरूरी सामान उन तक पहुंचाया जा सके।