छत्तीसगढ़ में डरा रहे कोरोना के आंकड़े... कल मिले कुल 15,563 नए संक्रमित, वहीं 219 की थम गई सांसे...

छत्तीसगढ़ में डरा रहे कोरोना के आंकड़े... कल मिले कुल 15,563 नए संक्रमित, वहीं 219 की थम गई सांसे...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। इसी बीच आज 15563 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 14263 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 279 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 8061 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 15563 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 97 हजार 902 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 70 हजार 995 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 118846 हो गई है।

 

जिलेवार मरीजों की संख्या :

रायपुर- 1458
दुर्ग- 1431
राजनांदगांव- 835
बालोद- 558
बेमेतरा- 286
कवर्धा- 442
धमतरी- 488
बलौदाबाजार- 757
महासमुंद- 622
गरियाबंद- 312
बिलासपुर- 1248
रायगढ़- 1085
कोरबा- 1107
जांजगीर- 950
मुंगेली- 549
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 248
सरगुजा- 464
कोरिया- 458
सूरजपुर- 358
बलरामपुर- 392
जशपुर- 521
बस्तर- 158
कोंडागांव- 119
दंतेवाड़ा- 76
सुकमा- 52
कांकेर- 502
नारायणपुर- 17
बीजापुर- 29
अन्य राज्य- 01

To Top