@अंबिकापुर//धीरज सिंह।।
सरगुजा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आज कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधीकारी को 100 नग उच्च गुणवत्ता युक्त PPE किट दान किये हैं । इसके पुर्व में भी कैट सरगुजा ने मेडीकल कालेज को आक्सीजन मशीन दान कर चुका है। कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरिजों के इलाज के लिए जो भी आवश्यकता होगी अम्बिकापुर का व्यापारी वर्ग मिलकर हर संभव मदद करेगा। इस संकट की घड़ी में कैट सरगुजा प्रशासन के साथ खड़ा है।