कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त डभरा प्रभारी छवि लाल पटेल के नेतृत्व में दिनांक 25 अप्रेल को गश्त के दौरान ग्राम मालखरौदा में आरोपी सहदेव टंडन के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब ग्राम मालखरौदा से ही आरोपिया नीतू रात्रे के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब एवं ग्राम चारपारा थाना मालखरोदा से आरोपियों गीता देवी भारती के कब्जे से 5 लीटर महुआ शराब तथा 15 बोरी महुआ लहान जप्त कर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिकारी की धारा 342 के तहत 3 प्रकरण कायम रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक अनिल पांडे नाथानीयल बाकला जयशंकर कमलेश राजेश पटेल मोहन चौहान सविता यादव एवं वाहन चालक कमलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा विदित हो कि पूर्व में थाना शक्ति अंतर्गत ग्राम बोरदा हरदी सोठी हरदा के विभिन्न आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर महुआ शराब जप्त कर 04 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया तथा इसी प्रकार दिनांक 21 अप्रेल को थाना डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरकोट एवं कवली पाली से 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर दो आरोपियों को जेल दाखिल किया गया था इस प्रकार 13 अप्रैल से लॉकडाउन के बाद कुल 9 आरोपियों को जेल दाखिल किया जा चुका है लगातार आबकारी वृत छवि लाल पटेल अपने टीम के साथ अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इनके इस कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप सी मच गई है।
इस संबंध में शक्ति वृत्त आबकारी प्रभारी छबि लाल पटेल के द्वारा बताया गया कि किसी भी हाल में अवैध शराब बनाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा क्योंकि अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के द्वारा नशा ज्यादा हो पीने वालों में इस कारण उनके द्वारा कई प्रकार की जहरीली चीजों का उपयोग किया जाता और इनके व्दारा शराब पीने वालों लोगों को बेचा जाता है जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है समय-समय पर ऐसे शराब बनाने वालों की जानकारी प्राप्त होते ही हमारे द्वारा लगातार ऐसे अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की जाती है।