कोविड हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से चार (04) लोगों की दर्दनाक मौत...

कोविड हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से चार (04) लोगों की दर्दनाक मौत...

@महाराष्ट्र//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
राज्य के नागपुर शहर में बीते दिन वेलट्रीट कोविड अस्पताल में आग लग गई। हादसे में अब तक चार मरीजों की मौत की सूचना है। वहीं कुछ अन्य घायल हैं। वाडी एरिया स्थित अस्पताल में बीती रात 8 बजे आग लगी। तत्काल 27 मरीजों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

 

नागपुर नगर निगम (NMC) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने कहा कि आग अस्पताल के दूसरे तल पर स्थित आईसीयू की एसी इकाई से शुरू हुई और फिर फैल गई। आग लगने पर दूसरी मंजिल पर 10 मरीज थे। जबकि छह मरीज अपने दम पर बाहर आ गए, चार अन्य को दमकल कर्मियों द्वारा बचाया गया। आग पर रात में ही काबू पाया जा चुका था। अब अस्पताल खाली करवाया जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, नागपुर के अस्पताल में आग लगने की घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। इस घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागपुर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अविनाश ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अब तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है।

To Top