चचाई थाना अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आ रही है मामला चिल्हारी गांव का है जहाँ 8 लोगो ने एक परिवार को निशाना बनाकर हमला किया जहा फिल्मी अंदाज में बंधक बनाकर मारने का काम किये है और बेरहमी से पिटाई किये है पूरे मामले की जानकारी चचाई पुलिस को दी गयी जहां चचाई पुलिस द्वारा सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
पीड़ितों में साजिया फातमा जिनके गर्दन में चोट है हड्डी टूटने की आशंका है मुस्तफा उर्फ राजू के सर में पैर में और कमर में गहरी छोट है वही सलमान नाम के लड़के को पैर हाँथ टूटने की खबर है पीड़ितों ने बताया की रियाज्जुद्दीन सिराजुद्दीन अयाज नियाज अतीक अली समेत उनकी घर की महिलाओं ने घर मे घुसकर हमला किया जिसमें यास्मीन सहाना हसीना नामक लोग सहित 8 लोग मिलकर घर मे घुसकर बंधक बनाकर पिटाई किये है मामला पड़ोसी के विवाद का बताया जा रहा है सभी हमलावर आस पड़ोस के है और पुलिस गिरफ्त से बाहर अब देखना यह है कि चचाई पुलिस इस मामले में क्या उचित कार्यवाही करती है।