तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी द्वारा दो (02) दुकानों को किया सील... कोविड गाइडलाइन्स का कर रहे थे उलंघन...

तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी द्वारा दो (02) दुकानों को किया सील... कोविड गाइडलाइन्स का कर रहे थे उलंघन...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के तहसीलदार रघुनाथनगर एवं चौकी प्रभारी बलंगी की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम बलंगी में लॉक डाउन के निर्देशों का पालन नहीं करने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लगातार चौकी प्रभारी बलंगी और तहसीलदार रघुनाथनगर को दुकान खोलने की सूचना मिल रही थी।जिस पर तहसीलदार और चौकी प्रभारी बलंगी अमित गुप्ता ने बलंगी के व्यापारियों के द्वारा मनमानी ढंग से दुकान खोल कर करोना -19 जैसे महामारी को बुलावा दिया जा रहा था।

वही सैकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज बलरामपुर जिले में मिल रहे हैं जिस पर व्यापारियों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था और दुकान खोल कर सामानों की बिक्री किया जा रहा था सूचना के आधार पर तहसीलदार रघुनाथ नगर मौके पर पहुंचकर समझाइश देते हुए दो दुकानों को सील कर दिया गया है । कोविड 19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर यह कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की गई है। 

वही नियमों का कड़ाई से पालन ना करने पर कड़ी कार्यवाही होगीदुकान के मनमाने खोले जाने की शिकायत पर मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर खुले दुकानों पर कार्यवाही करते हुए सील किया गया है,
इस कार्यवाही में तहसीलदार रघुनाथनागर, चौकी प्रभारी बलंगी अमीत गुप्ता एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
To Top