आज़ाद सेवा संघ नें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (SGGU) में स्थायी कुलपति जल्द से जल्द नियुक्त करनें की मांग...

आज़ाद सेवा संघ नें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (SGGU) में स्थायी कुलपति जल्द से जल्द नियुक्त करनें की मांग...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
आजाद सेवा संघ के सरगुजा जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माननीय भूपेश बघेल जी,मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से सौंपा कर बताया कि पिछले 2वर्ष से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर में स्थाई कुलपति न होने से शिक्षण और गैर शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहें हजारों विद्यार्थियों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिन्हें सुनने और उनका समाधान करने वाला मुखिया ही विश्वविद्यालय में मौजूद नहीं है। ऐसे में भला विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी अपना दुखड़ा किसके समक्ष रोयें।
 
आजाद सेवा संघ सरगुजा आपसे आग्रह है कि यथाशीघ्र स्थाई कुलपति की नियुक्ति कर आने वाली अनेक समस्याओं का समाधान समय रहते करें, अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी समय भंयकर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री महोदय जी से अपील है कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी, ज्ञानवान, मिलनसार और सूझबूझ वाले व्यक्तित्व के स्वामी को जल्द से जल्द विश्वविद्यालय का स्थायी कुलपति नियुक्त करें।
 
ज्ञापन सौंपते समय  जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह जिला महासचिव हर्ष गुप्ता जिला महासचिव प्रतीक गुप्ता सोहेब अली उत्तम यादव मिताली जसवाल हिमांशी अग्रवाल,ऋषभ अग्रवाल,इमरान अली यीशु, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
To Top