विशेष परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर के एनएसयूआई सरगुजा नें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (SGGU) प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन...

विशेष परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर के एनएसयूआई सरगुजा नें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (SGGU) प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन...

@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
आज सरगुजा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव से मुलाकात करके विशेष परीक्षा में उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि को बढ़ाने की मांग की है अपने मांग पत्र में बताया है कि उत्तर पुस्तिका जमा करने में महाविद्यालय में अतिरिक्त भीड़ भी जमा हो रही है तथा कई छात्र जो बाहर के हैं। 
उनका परीक्षा केंद्र अंबिकापुर होने की वजह से अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने उनको लंबी दूरी तय करके आना है एवं कई विषयों में 6,7 प्रश्न पत्र   है इस को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में उचित फैसला लेते हुए तीन दिवस  विशेष परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा करने की की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है एवं परीक्षा फॉर्म सत्र 2020-21 बीए एवं अन्य विषयों में ग्रुपिंग सिस्टम से भराया जा रहा है जिसमें छात्रों को  दिक्कत है तो इस ग्रुपिंग सिस्टम को हटा करके फॉर्म भरवाने की भी मांग एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सहायक कुलसचिव से की है। 

ज्ञापन सौंपने बनाने हिमांशु जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव ,गौतम गुप्ता ,वैभव पांडे, अभिषेक सोनी, आंचल गोस्वामी, देवेंद्र दुबे, क्षितिज, गगन, रिचा भगत, रूपा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
To Top