PUBG की भारत में लॉन्चिंग को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. पिछले साल सितंबर में भारत में बैन हुए PUBG Mobile के रिलॉन्च की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेम को लेकर जल्द ही कोई अच्छी खबर आने की उम्मीद है। पॉप्युलर PUBG मोबाइल कंटेंट क्रिएटर GodNixon उर्फ लव शर्मा और TSM Ghatak नाम के दो यूट्यूबर्स ने बताया है कि PUBG मोबाइल इंडिया गेम को लेकर जल्द अच्छी खबर सामने आ सकती है। Also Read - LOCKDOWN से बचने का अनूठा फैसला: बाजार जाना है तो लेनी होगी 5 रुपए की टिकट, हर घण्टे देना होगा चार्ज, जाने कहां? हालांकि, भारत सरकार या फिर पबजी कॉर्पोरेशन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। TSM Ghatak का कहना है कि नहीं बताने वाला था लेकिन अगले दो महीने PUBG लवर्स के लिए बहुत अच्छे रहने वाले हैं और ढेरों अपडेट्स इस दौरान सामने वाले हैं। प्लीज अभी डेट के बारे में ना पूछें। GodNixon ने बताया कि भारत सरकार की ओर से PUBG मोबाइल इंडिया गेम को आखिरकार अप्रूवल मिल गया है। गेम के डेटा को लोकली स्टोर करने के लिए कोरियन पब्लिशर क्राफ्टकॉन और Microsoft Azure के साथ पार्टनरशिप भी हुई है. यानी कि PUBG मोबाइल इंडिया गेम से जुड़ा यूजर्स का डाटा भारत में ही स्टोर किया जाएगा। बता दें कि गेम को बैन करने के पीछे भारत सरकार ने यूजर्स डाटा विदेश में स्टोर होने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा बताया था। बता दें कि PUBG कॉर्पोरेशन भारत में कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है और कुछ दिन पहले ये कंपनी लोगों की हायरिंग भी करते हुए नजर आई थी। वहीं गेम के आधिकारिक लॉन्च से जुड़ा अपडेट नवंबर, 2020 में शेयर किया गया था लेकिन तब ऐसा नहीं हो सका। अब देखना होगा की PUBG के लॉन्च में और कितना समय लगेगा, और क्या सरकार इस गेम को मंजूरी देगी या नहीं।
एक बार फिर चर्चा में आई PUBG, अब भारतीय PUBG प्रेमियों को जल्द मिल सकती है खुश खबरी...
March 31, 2021
Share to other apps