छत्तीसगढ़ NSUI सोशल मीडिया टीम का प्रदेश स्तर मीटिंग सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ NSUI सोशल मीडिया टीम का प्रदेश स्तर मीटिंग सम्पन्न हुआ।

👩‍💻 CNBLIVE..✍️



//सीएनबी लाईव।।

आज दिनांक 7 मार्च रविवार को राजीव भवन शंकर नगर, रायपुर में NSUI सोशल मीडिया की प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गयी है, जिसमें NSUI सोशल मीडिया के संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, आई सेल प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, NSUI राष्ट्रीय प्रभारी आयुष शर्मा व हर्ष बिसारिया, रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा, महासचिव चमन साहू, संगठन सचिव शान शैफी, रायपुर कार्य. जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप,
सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ चेयरमैन अर्पित परगनिहा, प्रदेश संयोजक असलम मिर्जा, शीतल केशरवानी, गोविन्दा गोस्वामी, विक्रांत शुक्ला, आदित्य वैष्णव, कृष्णा शर्मा, तुकेश रात्रे, सुर्यप्रताप बंजारे इत्यादि प्रदेश व जिला संयोजक सहसंयोजक की उपस्थिती रही ।



  सुर्यप्रताप बंजारे 
  जिला संयोजक
रायपुर जिला NSUI



To Top