शहीद दिवस के अवसर पर एनएसयूआई (NSUI) सरगुजा द्वारा श्रधांजलि सभा आयोजित...

शहीद दिवस के अवसर पर एनएसयूआई (NSUI) सरगुजा द्वारा श्रधांजलि सभा आयोजित...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर एनएसयूआई सरगुजा के द्वारा श्रधांजलि सभा आयोजित कर मोमबत्ती जला कर 2 मिनट का मौन रखा शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु  को याद करते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि शहिद दिवस भारत मे श्रधांजलि देने के लिए इसलिए मनाया जाता है जो भारत के लिए आजादी, कल्याण एवं प्रगति के लिए लड़े ओर अपने प्राणों का बलिदान दे दिया भारत के तीनों असाधारण स्वतंत्रता सेनानियों देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आज हम सब इनके दिखये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प ले कि देश के हित कल्याण एवं प्रगति के लिए सदैव कार्य करते रहे। 

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सतीश बारी,आशीष जायसवाल, सिप्पू सिंह,हिमांशु अग्रवाल, निखिल गुप्ता,आकाश,धीरज,सौरभ, अंकुर, गौतम अभिषेक, वैभव,ऋषभ, अंकित,अतुल,अवि,नरेंद्र जायसवाल, कृष्णा यादव, रहमान,अभिषेक,किसन,राहुल, अविनाश,संदीप,रजनीश,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए
To Top