देश को अंधेरे गर्त में ले जाने को अतुर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार : प्रियांशु अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी (JSVP)...

देश को अंधेरे गर्त में ले जाने को अतुर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार : प्रियांशु अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी (JSVP)...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।। 
जन संघर्ष विराट पार्टी के प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रियांशु अग्रवाल ने केंद्र कि मोदी सरकार और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ते क्राइम बेरोजगारी और महंगाई और सरकारी कंपनी को बेचने के फैसले पर सवाल खड़ा किया है श्री प्रियांशु अग्रवाल ने कहा है कि 2014 से अब तक 6लाख सरकारी कर्मचारियों के पदों को केंद्र सरकार समाप्त कर चुकी है इस पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी चुप है मतलब दोनों भाई भाई हैं। 

हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर 12 करोड़ लोगों को  बेरोजगार कर  पिछले 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है रसोई गैस के दाम पेट्रोल डीजल खाघ  तेल की कीमतें और अब दूध की कीमतें रोज नया रिकॉर्ड बना रही है और वहीं दूसरी और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने के  बजाएं सरकारी कंपनी को अपने आकाओं को बेचने मैं लगी है सरकारों का काम मुनाफा कमाना नहीं होता है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों भाई भाई इनको केवल मुनाफा कहां से हो यह सोचते हैं सरकार देश के चंद उघोगपतिओं  के गुलाम बनने का कार्य दिन-रात करने में लगी हुई एक भी कंपनी खुद बनाई नहीं  मगर लाभ मैं चल रही कंपनी को पहले घाटा में लाकर उसे बेच रही है देश में हम दो हमारे दो कि सरकार चल रही है राहुल गांधी ने संसद में सही कहा था लेकिन लोग समझ नहीं पाए हम दो हमारे दो का मतलब भाई भाई की सरकार उन्होंने कहा देश को गुलाम बनाने की साजिश है केंद्र सरकार प्रदेश सरकार करने लगी हुई है जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने व्यापार के नाम पर देश में कब्जा कर लिया था ठीक उसी तरह की साजिश चल रही है उन्होंने बोलीविया का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने  देश की सरकारी कंपनियों को पूरी तरह निजी करण कर दिया था आज वहां के लोग तिल तिल कर जीने को मजबूर हो गए हैं यही हाल हमारे देश में करने की योजना बना रही है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार।
To Top