जन संघर्ष विराट पार्टी (JSVP) द्वारा सूरजपुर के रुनियाडीह में शराब बंदी को ले कर निकाली गई रैली...
March 18, 2021
जन संघर्ष विराट पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष इज़राइल ख़ान के नेतृत्व में आज सूरजपुर के रुनियाडीह गांव में जन संघर्ष विराट पार्टी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा शराब बंदी को ले कर रैली निकाली गई। इस दौरान युवा अध्यक्ष इज़राइल ख़ान व अन्य कार्यकर्त्ताओं द्वारा ग्रामीणों को शराब से होनें वाली समस्याओं से अवगत कराया गया, साथ ही इस दौरान सरकार पर भी शराब बंदी नहीं करनें को ले कर आक्रोश जाहिर किया गया।
Share to other apps