@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ डीडी छत्तीसगढ़ दूरदर्शन पर छत्तीसगढ़ी गीत संगीत परंपरा भाषा फिल्म को दिखाया जाए यह मांग करते हुए छत्तीसगढ़ सरायपाली बसना क्षेत्र के उभरते कलाकार नवीन मालाकार ने मुख्यमंत्री मंडल राजधानी रायपुर और दूरदर्शन केंद्र से उन्होंने कहा कि हर भाषा का चैनल देखने के लिए मिलता है टीवी में लेकिन छत्तीसगढ़ का कला यूट्यूब तक ही सीमित है अब तक कोई ऐसा चैनल नहीं बना है छत्तीसगढ़ का जिसमें फिल्म गीत संगीत एल्बम दिखाया जाए डीडी छत्तीसगढ़ नाम से एक चैनल आ भी गया है डीडी फ्री डिश पर लेकिन उसमें ज्यादातर दिल्ली मुंबई से कार्यक्रम प्रसारण होते हैं और छत्तीसगढ़ से शाम गुलाबी एसी कार्यक्रम बहुत कार्यक्रम बहुत ही कम देखने के लिए मिलता है इसलिए छत्तीसगढ़ के कलाकारों को पहचान नहीं मिल पा रही है छत्तीसगढ़ में भी बहुत सारे मूवी सुपर डुपर हिट है जिसे अब तक टीवी में देखने के लिए नहीं मिला है दर्शकों को सिर्फ यूट्यूब तक ही देखने को मिलती है मालाकार जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ संस्कृति को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा का चैनल हो और 24 घंटे प्रसारण हो जिसमें छत्तीसगढ़ की बोली भाषा संस्कृति को दिखाया जाए जिससे कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों को एक पहचान मिले और छत्तीसगढ़ के नागरिक अपने राज्य भाषा का गीत संगीत फिल्म देख पाए अन्य भाषा की तरह छत्तीसगढ़ में भी घर- घर छत्तीसगढ़ी भाषा टीवी पर देखने सुनने को मिले।