संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इंजीनियरिंग कॉलेज (College) के छात्रों की डिग्री व मार्कशीट में त्रुटि सुधार पर हेतू सौंप गया ज्ञापन...

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इंजीनियरिंग कॉलेज (College) के छात्रों की डिग्री व मार्कशीट में त्रुटि सुधार पर हेतू सौंप गया ज्ञापन...

@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात करके इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के डिग्री व मार्कशीट में त्रुटि एवं रुके हुए परिणाम एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में  बताया गया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को अभी तक डिग्री नहीं दी गई है। 

जिससे जो छात्र नौकरी कर रहे हैं उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है संत गहिरा गुरु के स्थानांतरण के पूर्व दिए गए परीक्षा की अंक सूची अभी तक नहीं मिली है साथ ही पुनर्मूल्यांकन का अधिसूचना जारी कर दिया गया पर पोर्टल में अपलोड नहीं किया गया तथा जिन छात्रों के मार्कशीट में नाम या अन्य त्रुटि है वह भी अभी तक सुधार नहीं हुई है एवं रुके हुए परिणाम भी आज दिनांक तक घोषित नहीं हुए हैं इन सब मुद्दों को लेकर के आज संत गहिरा गुरु के कुलसचिव से चर्चा करके इंजीनियरिंग के छात्रों के हित में फैसला लेने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

कुलसचिव ने कहा है कि जल्द ही चर्चा करके इन सारी समस्याओं का निराकरण करेंगे ज्ञापन सौंपने वाले में जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल जिला उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता, जिला महासचिव सौरभ सिंह चौहान, शुभम ठाकुर ,अविनाश गुप्ता, सुधीर जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To Top