Chhattisgarh : लोक कलाकार लक्की राजपूत नें लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाकर होली मनाने की अपील किये...-

Chhattisgarh : लोक कलाकार लक्की राजपूत नें लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाकर होली मनाने की अपील किये...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बेमेतरा//पीयूष कुमार।
 बेमेतरा जिला के ग्राम पंचायत बुंन्देला में होली मनाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नियम का पालन करते हुए होली त्यौहार खुशी के साथ मनाया गया जिसमें उपस्थित छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर एवं गीतकार लक्की राजपूत मास्क लगाकर होली मनाने की अपने गांववासियों को संदेश दिया और शासन के निर्देशानुसार नियम का पालन स्वंय किया समस्त ग्रामवासियों को होली की शुभकामनाएं दिया ।
To Top