chhattisgarh-फ़िल्म निर्देशक मंगलेश डनसेना का गाना होगा कल रिलीज....

chhattisgarh-फ़िल्म निर्देशक मंगलेश डनसेना का गाना होगा कल रिलीज....

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़-रायपुर

पीयूष साहू


छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सबसे कम उम्र के सफल निर्देशक माने जाने वाले मंगलेश डनसेना का नया गाना मया के गजल कल उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा , आपको बता दे इस एल्बम सांग में मुख्य भूमिका में मंगलेश डनसेना आएंगे व उनके साथ किरण नागवंशी नजर आएंगे दोनों ने अपने बेहतरीन कलाकारी से एलबम में जान फूंक दिया है। इस एल्बम में सहायक कलाकार के रूप में अमृत नागवंशी , राहुल महंत , तेजप्रताप , मेघनाथ , व अयान खान दिखेंगे । वहीं इस एल्बम को अपने निर्देशन से संजोया है शरीफ खान जी ने , एलबम के डी ओ पी हैं भूषण डनसेना और संदीप केवट ।

इस एल्बम को बनाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया है आशीष डनसेना , घनश्याम साहू , मुकेश साहू , भूपेंद्र सिदार , हिमांशु साहू , आकाश डनसेना , कान्हा डनसेना , करन साहू , प्रियांशु पटेल , डोलेश्वर , हरनारायण , जी इस फिल्म्स , चन्दन महंत , पुष्कर , रूपेश दुबे , दिनेश मालाकार , रुद्रप्रताप , मधु चौहान , हेमन्त सारथी।
To Top