Chhattisgarh : बैंक घोटाला शाखा प्रबंधक के द्वारा कर्ज पटाने के बाद आपको कर्ज माफी का राशि आपके खाते में आ जाएगा कहके... आज तक नहीं पहुंचा कर्ज माफी की राशि क्या है मामला खबर में पढ़िए?

Chhattisgarh : बैंक घोटाला शाखा प्रबंधक के द्वारा कर्ज पटाने के बाद आपको कर्ज माफी का राशि आपके खाते में आ जाएगा कहके... आज तक नहीं पहुंचा कर्ज माफी की राशि क्या है मामला खबर में पढ़िए?

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बी दीवानभेड़ी//पीयूष कुमार।।
विषयांतर्गत के संबंध में निवेदन है कि मेरे पिता न भोला दास साहू के नाम से छ.ग.ग्रामीण बैंक की शाखा दीवानभेड़ी में खाता क्रमांक 7022425178 संचालित है ,जिसमें 1.29,925--00 (एक लाख तीस हजार नौ सौ पचीस रूपये) कृषि जण बकाया था। छ.ग. शासन किसान कर्ज माफी योजना के तहत प्रापस किस्त के रूप में 26,473-00 रूपये एवं द्वितीय किस्त के रूप में 71.079 80 रुपए इस प्रकार 97, 552 रुपए कर्ज माफी के रूप में मुझे लाभ प्राप्त हो पुका था। इसी बीच संबंधित मैंक शाखा प्रबंधक द्वारा मरे आज आकर यह कहा गया कि शेष राशि आप तत्काल जमा करें और जब शासन के अतिम किस्त के रूप में बकाया राशि आएगा तो आप इसे  आहरण कर सकते है। इस प्रकार शाखा प्रबंचक के सलाह अनुशार में दिनांक 06.03, 2020 को बकाया राशि 41,5422 .00 खाते में जमा किया, जिसका कि बक द्वारा राशि जमा कर खाता बंद कर दिया गया। महोदय जी बैंक में जमा कि गई राशि की रशीद भी आवेदन के साथ संलग्न है। विदित हो कि कुछ दिन माय ग विनाका 23.03.2020 को पुना बैंक गया तो शाखा प्रबंधक द्वारा यह जानकारी दिया गया कि आपको शासन से जो राहत राशि का नाम मिला था उसे वापस लिया गया है। आपको राशि 48,978- 00 (अड़तालीस हजार नौ सौ अठत्तर रूपये) और जमा करना है। जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधक द्वारा राहत राशि वापसी को पासबुक में पुनः एट्री करते हुए तुरंत राशि इस प्रकार की जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। अपरोका समस्या को निराकरण के लिए मैने मुख्यमंत्री जन चौपाल में भी आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कार्यवाही शून्य रहा और आज पर्यन्त तक चल योजना के लाभ से उचित हूँ।
शाखा प्रबंधक की इस प्रकार की जानकारी से में बहुत ही मानसिक रूप से परेशान हुए। आखिर शासन द्वारा किसान कर्ण माफी जैसी महत्वकांक्षी योजना के लाभ से मुझे किस प्रकार बंचित किया जा रहा है जबकि उक्त कृषि ऋण 2015 की है।

To Top