@रायपुर//पीयूष कुमार।।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र शेखर शुक्ला - का जिम्दारियों के बीच -एक और बड़ा जिम्मेदारी माननीय मुख्यमंत्री के अनुशंसा पर बनाये गये प्रदेश के प्रभारी महामंत्री ( संगठन ) का जिम्मेदारी -जिसे एक वर्ष पुरा होने पर - किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ए दास साहू ने कार्यकर्ताओं को मिठाईया बाटकर खुशियां जाहिर की - - - - - - - रायपुर - काँग्रेस पार्टी के ऊर्जावान नेता बड़े भैया किसान नेता चंद्र शेखर शुक्ला , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रथम कार्यालय सराहनिय रहा , छत्तीसगढ़ में किसान के बेटा माननीय भुपेश बघेल जी को मुख्यमंत्री बनाने में पुरे छत्तसीगढ़ के हर वर्ग के लोगो का प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष सहयोग रहा , लेकिन किसानों का सहयोग विशेष रूप से था , और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला जी के कार्यकाल को माननीय मुख्यमंत्री ने सराहा और दुबारा किसान काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । व उनके लगन व क्षमता को देखते हुये एक अतिरिक्त जिम्मेदारी - प्रभारी प्रदेश महामंत्री - ( संगठन ) मे माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के अनुशंशा पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने दिया था , जिसका सफल कार्यकाल एक साल पुरा होने पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ए दास साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां जाहिर कर मिठाईया बाटी एवँ एक दूसरे को बधाई दिये। एवँ शुक्ला के ऊपर अटूट भरोसा जताने के लिये छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ नेताओं एवँ यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का विशेष आभार माना हैं।