@कोंडागांव//पीयूष कुमार।।
देश और प्रदेश में चल रहे राम जन्मभूमि तीर्थ निर्माण निधि संकलन के तहत कोंडागांव जिला से 39 लाख रुपए प्राप्त हुए और केशकाल की समिति ने भी केशकाल ब्लॉक से 943696 रुपिया राम मंदिर हेतु अंशदान प्रदान हुआ, इसी क्रम में केशकाल नगर पंचायत क्षेत्र से 626685 रुपया राम मंदिर हेतु केशकाल के नगर वासियों ने प्रदान किया ,इस अभियान में कई लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया, दलगत राजनीति से परे होकर राम के लिए पूरे नगर एवं ब्लाक में उत्सव का माहौल रहा और आयोजन को कैसे उत्सव का रूप दिया जाता है दिया जाता है यह देखने को मिला इस अभियान में जिला अभियान प्रमुख खिलेश्वर जैन, सह अभियान प्रमुख गीतेश पांडे, अध्यक्ष हरिशंकर नेताम, उपाध्यक्ष वीनू भाई पटेल, प्रवीण जैन,मंत्री अजय सिंह ठाकुर, सह मंत्री मुकेश देवांगन,दया भाई पटेल, गजेंद्र सुरोजिया, जिला कोष प्रमुख अखिलेश दुबे, जिला कार्यालय प्रमुख मुकेश साहू, पालक के रूप में रोहित कोडोपी,लता उसेंडी,दीपेश अरोरा, कंप्यूटर ऑपरेटर हर्ष लाहोटी, मना राम यादव, रहे, इसी प्रकार केशकाल की भी संचालन टोली बनी जो इस प्रकार थी नगर अभियान प्रमुख संतोष कटारिया, सचिव चिराग उपाध्याय, सह सचिव मुकेश लावत्रे एवं संचालक सदस्य कुंज बिहारी पटेला को बनाया गया था। नगरपंचायत के नगरीय क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण में अपनी तरफ से अंशदान देकर भागीदार बनने को लेकर लोगों में भारी उत्साह था। जिसका ख्याल रखते नगर में कयी समितियों का गठन किया गया था और उन्हें ताकिद दिया गया था की राम मंदिर में अपनी भागीदारी अदा करने के लिए उत्सुक कोई भी ब्यक्ति इस सौभाग्यशाली सुयश से वंचित न रह जाये इसका खास ध्यान रखा जावे।जिसके अंतर्गत हर्रापडाव समिति के अभियान प्रमुख का प्रभार भागवत ध्रुव, जमुना बघेल सुरडोंगर समिति के अभियान प्रमुख का प्रभार जीतू साहू, जुगनू साहू, सुरडोगर नीचेपरा के अभियान प्रमुख का पद प्रभार प्रभा गौर, कंचन कुंजाम, ढोढरा पारा अभियान समिति के प्रमुख का पद प्रभार धनेश्वर नेताम, राजा बान्धे, बड़पारा समिति की अभियान प्रमुख का पद प्रभार राम बाई ध्रुव,आशा गायकवाड, बोरगांव अभियान प्रमुख का पदप्रभार खेम सिंह ठाकुर, कुंती यादव, डीहीपारा अभियान समिति का पद प्रभार प्रमुख नंद सूर्यवंशी, बलराम देवांगन को और केशकाल के मेनरोड समिति का पद प्रभार प्रशांत अग्रिहोत्री एवं दीपक चोपड़ा को सौंपा गया था । सभी समिति प्रभारियों ने एवं उनके सहयोगियों ने अपेक्षा से कंही ज्यादा आगे बढ़कर अपने जवाबदेही का निर्वाह करते धन संग्रह अभियान को सफल बनाया।