प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पंजीयन क्र. - 58 के जिला व ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव होना रहा जिसकी प्रक्रिया कुछ महीनों से संघ की सदस्यता अभियान के साथ चल रहा था संघ की चुनाव अधिसूचना के बाद दिनांक 18.03.2021 को संघ के आजीवन सदस्यों के द्वारा ब्लाक व जिला अध्यक्ष का चुनाव हेतु नामांकन भरा गया जिले के पांचों ब्लाकों में से 3 (भरतपुर, सोनहत व खडगवा) ब्लॉक अध्यक्ष के निर्विरोध रहा और बैकुन्ठपुर व मनेन्द्रगढ में ब्लॉक अध्यक्ष के लिए दो-दो आवेदन आने के कारण निर्विरोध नही हो पाया व जिला से अध्यक्ष पद के लिए भी दो आवदेन होने के कारण चुनाव की प्रक्रिया की गई । जिसके लिए जिला अध्यक्ष हेतु पूरे जिले में एवं मनेन्द्रगढ़ बैकुन्ठपुर में संघ के सदस्यों के द्वारा दिनांक 21. 03.2021 दिन-रविवार को अपने मत का प्रयोग किया, बैकुन्ठपुर ब्लाक हेतु संघ चुनाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पटना में हुआ जिसमें श्री विरेन्द्र साहू नेत्र सहा. अधिकारी व राजेश गुप्ता शिक्षक के द्वारा निर्वाचन अधिकारी बन के संघ से जिला निर्वाचन अधिकारी आर डी. दिवान के आदेश पर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराया गया ।
बताया जाता है एक संघ में सदस्य होते हुए भी आपसी सहमति ना होने व दो गुट हो जाने कारण लगभग 22 वर्षों बाद चुनाव हुआ। इस चुनाव में निवर्तमान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामा शंकर साहू के द्वारा सत्येन्द्र कुमार सिंह को ब्लाक अध्यक्ष हेतु सहमति देते हुए समर्थन दिया गया रहा। चुनाव प्रक्रिया में ब्लाक अध्यक्ष पद हेतु 108 सदस्यों में से 94 सदस्यों के द्वारा मत का प्रयोग किया गया जिसमें सत्येन्द्र कुमार सिंह को 51 मत एवं दुसरे प्रत्यासी संजय कुमार को 43 मत प्राप्त हुआ। जिसमें सत्येन्द्र सिंह के द्वारा जीत दर्ज की गई सत्येन्द्र सिंह पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद व मंत्री स्व.श्री शिवप्रताप सिंह के नाती व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह के पी. ए.है। साथ में संघ से जिला अध्यक्ष पद में श्याम सुन्दर जायसवाल जिला अस्पताल में पदस्थ ने 154 मतों से रिकार्ड दर्ज कराए। श्याम सुन्दर जायसवाल भूतपूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के बड़े भाई है।
इस संबंध में सत्येन्द्र सिंह के द्वारा संघ के सभी सदस्यों बड़े छोटे भाईयों समान्नीयों व आदर्श जनों को जिन्हों ने प्रत्यक्ष-अत्यक्ष रूप से सहयोग दिए उन्हें आभार व्यक्त किया व कर्मचारी हित में कार्य व संघ के द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु कहा गया। सिंह व जायसवाल के जीत से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।