@बालोद//पीयूष कुमार।।
स्वामी विवेकानंद सेवा समिति ग्राम मनौद के तत्वधान में जल संरक्षण अभियान के तहत ग्रामीण युवक युवतियों ने नदी की साफ सफाई और कचरा निकालने का अभियान चलाया और साथ ही इस कार्य में महिला ग्रामीण स्वच्छता समिति के सदस्य बहुरा बाई ,सुदामा विश्वकर्मा और विशेष कर बालिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान के साथ समाज को एक अच्छा संदेश दिया साथ ही इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच रोहित ठाकुर का विशेष सहयोग रहा और स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के अध्यक्ष हुकुम ठाकुर ने बताया कि युवा साथी गण इस कार्य में अपना एक सराहनीय कदम बढ़ा चुके हैं ,और आगे इस कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत निरंतर जारी रखेंगे इसमें स्वयंसेवक ने अपना महत्वपूर्ण सफाई करते हुए स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के सदस्य:योगदान दिया तथा इस कार्यक्रम में भूमिका ठाकुर ,यामिनी साहू ,डामिन ,तुलसी ,यश्मिता यादव ,संतोषी ,कुसुम ,खुशबू, तुलसी ,इमला , भूमिका साहू, देवेन्द्र कुमार साहू ,गजेंद्र यादव, राखी साहू, हुकुम ठाकुर ,योगेन्द्र यादव ,ढलेस्वर मानिकपुरी ,प्रेम ठाकुर ,गोपाल साहू इत्यादि ने इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिए और पूरी लगन के साथ कार्य किए।