छात्र एकता मंच द्वारा नारायणपुर नक्सली हमलें (Attack) में हुए शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि...

छात्र एकता मंच द्वारा नारायणपुर नक्सली हमलें (Attack) में हुए शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
बुधवार को शाम छात्र एकता मंच अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता यश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय घड़ी चौक में 23 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले में कायराना नक्सली हमलें में शहीद हुए 5 जवानों को श्रंद्धाजलि अर्पित की और साथ ही घायल 12 जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई यश शर्मा का केहना है देश में लगातार हमारे वीर जवान शहीद होते जा रहे है। 

सरकार द्वारा कुछ कठोर कार्रवाई ना होने पर नक्सलियों के हौसले और मजबूत होते जा रही है याद दिला दें कि 2020 पिछले वर्ष 21 मार्च को एक नक्सली हमला हुआ था जिसमे भी देश के 17 वीर जवान शहीद एवं 11 घायल जवान घायल हुए थे यह घटना के 1साल के अंतराल में जिसके फिर एक नक्सलियों के हमला होना बेहद शर्मनाक है श्रद्धांजलि अर्पित कार्यकर्म में छात्र एकता मंच के मुख्य कार्यकर्ता विशाल केशरी,अमित सिंह,फरान खान, सौरभ पाण्डेय,विशाल सोनी,चमन केशरी, संजर नवाज, ठाकुर,प्रियांशु गुप्ता,राहुल गुप्ता,इशु शर्मा,प्रतीक गुप्ता,शिवम् गुप्ता,सुमित गुप्ता उपस्थित रहे
To Top