Ambikapur- : विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनपुर द्वारा ग्राम पंचायत बेलदगी में मनाया गया महिला दिवस...

Ambikapur- : विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनपुर द्वारा ग्राम पंचायत बेलदगी में मनाया गया महिला दिवस...

PIYUSH SAHU (BALOD)

@अंबिकापुर//पीयूष साहू।।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर- बेलदगी में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत बेलदगी की सरपंच श्रीमती मुनेश  सिंह तथा उप सरपंच श्री नंद कुमार उपस्थित थे।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।स्वयंसेविका विद्यावती ने स्वागत गीत गाकर सभी का अभिनंदन किया । इस अवसर पर  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने तथा उन्हें समाज में बराबरी का स्थान देने की बात कही ।उपसरपंच श्री नंदकुमार ने महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय कुमार द्विवेदी ने शिविर में चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए महिला दिवस पर उक्त कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। डॉ. उर्मिला मिश्रा( सहायक प्राध्यापक - गणित ) ने महिला दिवस  पर बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। 

श्रीमती पूजा पात्रे ( सहायक प्राध्यापक -कंप्यूटर साइंस) ने महिला दिवस के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि महिला दिवस क्यों मनाया जाता है। इस अवसर पर स्वयंसेवक हर्ष शर्मा ,रौनक तथा अनिमेष सोनी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में श्री महीधर दुबे (सहायक प्राध्यापक- इलेक्ट्रॉनिक्स) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, मंच संचालन का कार्य स्वयंसेवक ललित कुमार ने किया। 

इस अवसर पर डॉ. बी सी साहू ( सहायक प्राध्यापक-रसायन शास्त्र),  श्री ताराचंद दास, स्वयंसेवक  दीपक कुमार साह, चंद्रदीप ,विशाल जीत, दीपक कुमार, पंकज कुमार,प्रियम, राकेश, नीतीश ,शिव, अंकुर, अजय, शुभम, वैभव इत्यादि एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों द्वारा शिविर की दिनचर्या में योगाभ्यास ,प्राणायाम, परेड ,परिसर की साफ-सफाई तथा ग्राम भ्रमण कर ग्राम वासियों को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।

ऑनलाइन छात्र छात्राओं के लिए भी गूगल मीट पर आयोजन...
To Top