इन दिनों देश व प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्त्ताओं और पदाधिकारियों को मजबूत बनानें में जुटे हुए हैं, छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अब जमीनी स्तर पर कार्य करना आरंभ कर चुकी हैं। इसी कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शाखा भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा भी बूथ स्तर पर कार्य करते हुए हर बूथ 10 यूथ की मुहिम शुरू की गई है जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस जिला कोरिया के अध्यक्ष संजीव सिंह (काजू भईया) की अगुवाई में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्त्ता इस मुहिम पर कार्य कर रहे हैं, आज पटना चौरासी के युवा नेता संतोष सूर्यवंशी के नेतृत्व में करजी, डकईपारा, तरगवां आदि जगहों पर युवाओं की बैठक आहूत की गई जिसमें कांग्रेस के जमीनी युवा कार्यकर्त्ता संतोष सूर्यवंशी के नेतृत्व में सुरेश राजवड़े नें ग्राम करजी, संयोग पैकरा ने ग्राम पंचायत ड़कईपारा, बंशी लाल यादव ने तरगवां के युवाओं की बैठक संपन्न कराई जिसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर भारतीय युवा कांग्रेस के कोरिया जिला अध्यक्ष संजीव सिंह (काजू सिंह), बैकुंठपुर विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण साहु उपस्थित थे जिन्होंने 'हर बूथ दस यूथ' मुहिम से सम्बंधित जानकारी युवाओं को देते हुए उन्हें पार्टी से जुड़ने प्रेरित किया, इस बीच कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्त्ताओं खास कर ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्त्ताओं को मजबूत करनें के पर बल दिया गया।
इस बैठक में खाड़ा के सरपंच, संयोग पैकरा, बंशी लाल यादव, सुरेश राजवाड़े, विशाल पैकरा, दीपक कुमार, रवि पैकरा, बीजेश्वर, अनिल कुमार, मनोज साहु, तेज़ प्रताप, विनोद पैकरा, अनिल रवि, किशन पैकरा, कमलेश पैकरा आदि युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।