बीते मंगलवार से भगीरथपुरम रानीगंज (अमेठी ) में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भगवत कथा के अंतिम दिन हजारो भक्तो ने हर्षोउल्लास के साथ भगवत कथा का श्रवण किया भगवत कथा के आयोजक कर्ता डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने कथा में आये हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा भक्ति ही जीवन का सार है।
जया किशोरी जी के श्रीमुख से संगीतमयी श्रीमद भगवत कथा का भक्तो ने किया रसपान...
March 25, 2021
Share to other apps