महिला दिवस के अवसर पर समाज सेविका नें किया जिला अस्पताल में किया सैनेटरी पैड और मास्क का वितरण...

महिला दिवस के अवसर पर समाज सेविका नें किया जिला अस्पताल में किया सैनेटरी पैड और मास्क का वितरण...

@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।।
समाज सेविका ज्योति चौरसिया जी आज "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में कार्यरत स्टाॅफ नर्स बहनों को बुके व माला अर्पण कर  "महिला दिवस " की बधाई दी गई. इस अवसर पर विशेष रूप से महिला वार्डों में भर्ती उन सभी महिलाओं को सैनेट्री पैड व कोरोना महामारी से खुद के बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ज्योति चौरसिया जी एवं उनके साथ अन्य सामाजिक सहभागि लोगों ने छोटे बच्चों एवं अन्य लोगों में मास्क भी वितरण किया  प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली महिला शक्ति की महानता, उपलब्धि और योगदान का वर्णन करना सूरज को दीया दिखाने के समान है लेकिन संपूर्ण मानव जाति को मां, पत्नी, बहन और बेटी के रूप में मिली समर्पण व सेवा का पर्याय है महिलाओं को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखना और उन्हें पुरुषों के समभाव रखना ही उन्हें सच्चा सम्मान देना है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए  ज्योति चौरसिया जी ने कहा कि स्टाफ नर्सों सभी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में मरीजों की सेवा और उनकी देखभाल को जिस समर्पण भाव से किया जाता है वह अतुलनीय है कोरोना महामारी काल में देशभर में कार्यरत ऐसी बहनों ने एक मिसाल कायम किया है।
जिला अस्पताल में कार्यरत इन बहनों को सम्मानित कर हमने प्रयास किया है कि इन्हें इस बात का एहसास दिलाएं की इन नर्स बहनों का योगदान समाज और राष्ट्र की मजबूती के लिए सर्वप्रथम है आज महिला दिवस के अवसर पर इन बहनों का सम्मान कर  इन बहनों का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेविका ज्योति चौरसिया जी, पूजा दत्ता जी, पूजन दास जी एवं अन्य उपस्थित रहे।
To Top