@लखनपुर//सीएनबी लाईव।।
लखनपुर के रजपुरी के ग्राम धनपुरी और बेलदगी में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उदघाटन फीता काटकर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया। इस दौरान उनके साथ युवा कांग्रेस के नेता रामसुजान द्विवेदी और आईटी सेल प्रभारी मक़सूद हुसैन साथ मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा हमारे जीवन मे खेल एक महत्वपूर्ण कड़ी है। खेल से स्वस्थ तन और मन का विकास होता है। आज बहुत से खेल धीरे धीरे समाप्त होते जा रहे है उन खेलों को भी सामने लाना आवश्यक है जिसमे खो - खो, कबड्डी, बॉलीबाल, गोला फेक. ग्रामीण स्तर पर इस तरह का आयोजन करना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है, आप सभी टीमो को बेहतर खेल के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।
आप हमेशा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते रहिये जिससे ग्राम, देश राज्य का नाम रोशन होते रहे। इस दौरान धनपुरी सरपंच विनोद , बिश्राम सिंह, बेलदगी सरपंच, उपसरपंच , कपिल राजवाडे, शिवपाल प्रजापति, सहित काफी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।