ज.पं. उपाध्यक्ष एवं जिला पं. सदस्य ने किया 73 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण...

ज.पं. उपाध्यक्ष एवं जिला पं. सदस्य ने किया 73 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण...

@लखनपुर//सत्यम साहू।। 
जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम जमगवा कुसु चांदो हाई स्कूलों में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह रहे जमगवा हाई स्कूल के 13, कुसु के 38, चांदो हाई स्कूल के 21 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण मुख्य अतिथियों के कर कमलों से किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा महिला सशक्तिकरण के नजरिए से आरंभ की गई है और इससे शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को सीधा लाभ मिल रहा है। 

इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य ने शासन के और दूसरे महिला सशक्तिकरण योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरस्वती साइकिल योजना को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अपने संबोधन में कहा कि जिस देश समाज में नारी का सम्मान होता है वह देश समाज निरंतर प्रगति विकास की ओर अग्रसर होता है छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार ने पढ़ने वाली छात्राओं के मजबूरी को समझते हुए सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ किया है जिससे  बालिका शिक्षा के राह में आने वाली अड़चनों को दूर किया जा सके ।पढ़ने वाली छात्राओं को घर से स्कूल तक और स्कूल से घर तक आने जाने में कोई दिक्कत ना हो और छात्राएं अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें। 

निशुल्क साइकिल प्राप्त करने वाले छात्राओं को साइकिल मिलने पर बधाई दी तथा साइकिल को सहेज कर रखने की सलाह दिया। इसी कड़ी में स्कूल संस्था के प्राचार्यों ने स्कूल परिसर में बाउंड्री वाल खेल मैदान के समतलीकरण कराए जाने की मांग रखी साथी प्राचार्यों ने बताया कि स्कूल परिसर के आसपास वाले शासकीय भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जा   पर  रोक लगाया जाए। 

कार्यक्रम के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, जनपद सी ई ओ अजय सिंह,आईटी सेल प्रभारी मकसूद हुसैन सरपंच परमेश्वर राम  श्रीमती सुनती बाई कौशल राम ग्राम सचिव सत्यनारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि कपिल राजवाडे, प्राचार्य महेश कुशवाहा ,श्रीमती प्रीति पांडे बालकृष्ण पीपला ,संस्थागत शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे इसी तारतम्य में जनपद उपाध्यक्ष सिंह देव ने ग्राम चांदो पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित टी एल एम मेला में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा पेश शिक्षा से मुतालिक चार्ट बनाना मात्राए सीखना अंग्रेजी वर्णमाला की ज्ञान अभिनव प्रयास का अवलोकन किया  जनपद उपाध्यक्ष श्री देव ने कहा बच्चों को शासन प्रशासन स्तर के संबंधित विभागीय नेता मंत्रियों  अधिकारियों के नाम भी बताएं ताकि पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के संज्ञान में रहे।
To Top