@बलरामपुर//शशी रंजन सिंह।।
छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2021 की प्रतियोगिता में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए 06 गोल्ड तथा 01 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस गौरान्वित कार्य के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया, इस दौरान कलेक्टर श्री एस धावड़े नें कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर हमें गौरवान्वित किया है, खेलों के विकास तथा खिलाड़ियों के सहयोग के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता कुमारी करिश्मा यादव को सम्मानित करते हुए कलेक्टर श्री एस धावड़े नें कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की बेटी को सम्मानित करने का मौका मिला है, यह हर्ष की बात है. करिश्मा यादव की सफलता को देखकर निश्चित ही अन्य लड़कियां भी प्रोत्साहित होंगी और अपनी प्रतिभा से नया मुकाम हासिल करेंगी।
इस कराटे चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड व सिल्वर मेडल अर्जित करनें वाले प्रतिभागियों में :
करिश्मा यादव - (सिल्वर मैडल)
चन्द्रदेव सिंह - (गोल्ड मैडल)
विकास दोहरे - (गोल्ड मैडल)
देवनंदन मरकाम - (गोल्ड मैडल)
राधेश्याम कुशवाहा - (गोल्ड मैडल)
चन्द्रदेव सिंह आयम - (गोल्ड मैडल)
महेन्द्र कुमार आयम - (गोल्ड मैडल)