@धरसीवा//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ने दो सौ मनरेगा मजदूरों व वृद्धजनों का श्रीफल से सम्मान किया एवं विभिन्न कार्यक्रमो में बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुई।
प्रथम बार आयोजित हुईं जसगीत झांकी प्रतियोगिता :
क्षेत्र में बैसे तो जशगीत झांकी श्रीमद भागवत कथा जैंसे धार्मिक आयोजन लगभग सभी गांवो में होते ही रहते हैं लेकिन मुख्यालय धरसीवां में जशगीत झांकी प्रतियोगिता का विशाल आयोजन प्रथम बार होने और उसमे बड़ी संख्या में शामिल जशगीत मंडलियों की प्रस्तुतियो ने ग्रामीणो में भक्ति का जोश भर दिया इस दो दिवसीय जसगीत झांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने किया।
वृद्धजनों व मजदूरों का सम्मान :
क्षेत्रीय विधायक ने 50 वृद्धजनो का एवं 150 मनरेगा मजदूरो का शाल व श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर उन्होंने मितानिनों का भी सम्मान किया।
लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण :
विधायक ने इस अवसर पर लाखों रूपयों के नाली निर्माण. मणिकांचन कचरा छटनी केंद्र. सेड निर्माण सहित लाखो के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया इस आयोजन मे बाहर से बड़ी संख्या में झांकी एवं जसगीत के साथ साथ गांव के सेवा समिति एवं स्वक्छ्ता टीम भाग ले रहे है कार्यक्रम में विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा जी. जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा . जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ,जनपद अध्यक्ष उत्तराकमल भारती जनपद सदस्य भूपेंद्र कसार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा. सरपंच धरसीवां सुल्ताना वहीदा. उपसरपंच व ब्लॉक कांग्रेस सचिव साहिल खान पूर्व सरपंच इकबाल कुरैशी रोशनपुरी गोस्वामी अमजद खान अफजल बेग पंच गण दिनेश सिन्हा शाहिद खान प्रेमिन सिन्हा खुर्शीदा बेगम सोनी लहरी ज्योति वर्मा मनकी ध्रुव कुसुम मिश्रा लता यादव मेहरुन्निशा लक्ष्मी रजक सलमा बेगम गौरव वर्मा सुधांसु शर्मा दीपक सिन्हा लोकेश मिश्रा. नीकु वर्मा मोती पटेल सुशील वर्मा रोजगार सहायक हेमलता साहू कम्प्यूटर आपरेटर सुमन मुख्य रूप से मंचासीन थे।