@बलौदाबाजार//सीएनबी लाईव।।
जमीन बंटवारे को लेकर पटवारी द्वारा पैसे मांगने का आरोप रायपुर जिला अंतर्गत तहसील खरोरा के ग्राम सकरी का मामला आरंग ब्लॉक की ग्राम सकरी के पटवारी दिनेश तिवारी पर पैसे मांगने के आरोप लगाए गया हैं । परिवार के देव कुमार साहू का आरोप है कि पटवारी द्वारा जमीन बंटवारा के लिए मैं ऋण पुस्तिका बनवाने हेतु ₹15000 की मांग की गई है जिसमें परिवार ₹10000 दे चुका है।
देव कुमार ने पटवारी से लेनदेन को लेकर हुई बातचीत का वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि जमीन का तीन भाइयों के बीच बटवारा करना है यानी जमीन के तीन हिस्से होने हैं देव कुमार का कहना है कि शेष रकम ₹5000 लेने के लिए पटवारी परिवार पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
वीडियो में पटवारी दिनेश तिवारी यह कहता दिखाया गया है कि उच्च अधिकारियों को भी बराबर पैसे देने की आवश्यकता है। पटवारी वीडियो में साफ-साफ कह रहे हैं कि और पैसा नहीं देने पर काम बीच में ही रोक देगा। पीड़ित परिवार द्वारा पैसे देने में असमर्थता जाहिर की गई लेकिन पटवारी पूरे ₹15000 लेने पर आमदा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वही इस संबंध में पटवारी दिनेश तिवारी का कहना है कि मैंने पैसे नहीं मांगे हैं उसका काम कर दिया है पैसे की मांग करने वाले वीडियो के संबंध में वे घुमा फिरा कर बात करते नजर आए।